Sunday, August 3, 2008

ऐसी कहानी जो कही न पढ़ी हो...

सरदार की कहानी
एक बार एक सरदार, एक जर्मन और एक पाकिस्तानी शराब पिटे हुए अरब में पकड़े गए।
वहां अल्कोहोल का सेवन करना एक जघन्य अपराध माना जाता है।
इस के लिए उन्हें बीस कोड़ों की सजा सुनाई गई। वे लोग जय सजा पाने के लिए तैयार हुए, शेख ने कहा, की आज मेरी पहली पत्नी का जन्मदिन है, इसलिए मैं तुम सबको एक एक आखरी मौका देना चाहता हूँ की तुमलोग अपने लिए कुछ भी मांग सकते हो।
सबसे पहले जर्मन की बारी थी। वह आया और कहा की कृपया मेरे पीठ पर एक तकिया बाँध दीजिये। तकिया सिर्फ़ दस कोड सह पाया और उसे खून से लथपथ ले जाया गया।
उसके बाद पाकिस्तानी की बारी थी। जर्मन की हालत देखकर उसने कहा की मेरे पीठ पर दो तकिया बाँध दीजिये। लेकिन दो तकिये सिर्फ़ पन्द्रह कोडे में ही फट गए। पाकिस्तानी को भी चिल्लाते हुए ले जाया गया।
सरदार की बारी सबसे अन्तिम में आई। पर इससे पहले की वो कुछ कहता, शेख उसके तरफ़ मुदा और कहा की तुम्हारे पास भी मेरी ही तरह दाढ़ी है इसलिए मैं तुम्हे दो इच्छाएं मांगने का अवसर देता हूँ।
सरदार ने कहा, की मेरी पहली इच्छा है की मुझे बीस कोडे की जगह सौ कोडे लगाये जाए और दूसरी इच्छा ये है की ....


उस पाकिस्तानी को मेरे पीठ पर बाँध दिया जाए।

No comments: